शिशु को गाय का दूध किस उम्र से पिलाना शुरू करें? डॉक्टर से जानें इसके फायदे और सावधानियां
बच्चों के लिए गाय की दूध बहुत फायदेमंद होता है। साथ ही इसमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं लेकिन बच्चों तो डेढ़ साल से पहले गाय का दूध नहीं पिलाना चाहिए
क्योंकि छोटी उम्र में वह गाय के दूध में मौजूद प्रोटीन और खनिजों की मात्रा को पचा नहीं पाते हैं और यह उनके लिए हानिकारक हो सकता है।
बच्चों को गाय का दूध कैसे पिलाएंबहुत शरूआत में बच्चों को गाय का दूध नहीं देना चाहिए। डेढ़ साल के बाद आप क्रीम मिल्क पीने को दे सकते हैं।
How To Remove Dandruff Permanently: डैंड्रफ करें खत्म