जरूरी जानकारी: ट्यूबरकुलोसिस से जुड़े हुए कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य
www.jivikatoday.com
दुनिया के 10 सब से ज्यादा घातक बीमारियों में से एक है कि टीबी, जिसमें एक संक्रामक एजेंट के कारण व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है.
1
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह रोग फैलता है.
2
टीबी के लक्षण आरंभ में दिखाई नहीं देते हैं जिसके वजह से अन्य लोगों में इसका संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है.
3
अधिकांश संक्रमित लोगों को लटेंट टीबी होता है. जिसका अर्थ है कि उनके शरीर में टीबी के कीटाणु तो उपस्थित होते हैं, लेकिन उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली या इम्यून सिस्टम उन्हें बीमार होने से बचाता है और न ही वे संक्रामक होते हैं।
4
टीबी दो प्रकार के होते हैं
1. लटेंट टीवी2. एक्टिव टीवी
5
टेस्ट का तरीका
लटेंट टीवी - टीबी स्किन टेस्ट और IGRA रक्त परीक्षण
6
यदि आप डॉक्टर के द्वारा सुझाए गए टीवी का दवाई नियमित रूप से ले रहे हैं तो आप इस बीमारी से पूर्णता निजात पा सकते हैं.