भारत के उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी रफ्तार का जलवा दिखा रहे हैं. वह लगातार 150 kph से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं
इस सीजन में उमरान ने IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज 157 kph बॉल भी डाली है.
इस बात से अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को डर लगने लगा है.
वह डरने लगे हैं कि कहीं उमरान उनका 20 साल पुराना इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज बॉल डालने का रिकॉर्ड ना तोड़ दे. दरअसल, अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा
है कि उमरान मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के चक्कर में कहीं अपनी हड्डियां ना तुड़वा लें.
20 साल से मेरा रिकॉर्ड नहीं टूटा है: अख्तर
How To Remove Dandruff Permanently: डैंड्रफ करें खत्म
उमरान को लेकर अख्तर ने कहा, 'मैं इनका बहुत लंबा करियर देखना चाहता हूं. किसी ने हाल ही में मुझे बधाई दी थी कि आपके रिकॉर्ड को 20 साल हो गया. अब तक कोई तोड़ नहीं सका.
तब मैंने कहा कि कोई तो बच्चा होना चाहिए. इस रिकॉर्ड को तो टूटना ही चाहिए.
मुझे खुशी होगी यदि वो (उमरान) मेरा रिकॉर्ड तोड़ दें. रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते कहीं अपनी हड्डियां ना तुड़वा बैठें.
खुशी होगी यदि उमरान 100 MPH की गेंदबाजी करें'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में उमरान का सेलेक्शन होना चाहिए? इसके जवाब में अख्तर ने कहा, मिलनी तो चाहिए.
मैं उनको खेलते देखना चाहता हूं. 150 (रफ्तार) का मार्क क्रॉस करने वाले कुछ ही लोग रह गए हैं. उमरान लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं.