सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना-क्यों आते हैं ऐसे सपने ?

सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना

हम सपने में बहुत सारी चीजें देखते हैं  और उन सभी का हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर भी पड़ता है आज हम आपको बताएंगे  की सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना आपके लिए शुभ संकेत है या फिर अशुभ संकेत,  आपको बता दें कि सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना बहुत ही आम बात है और हर व्यक्ति जिंदगी में कभी ना कभी सपने में खुद पर हमला होते हुए जरूर दिखता है,  आज के इस लेख में हम आपको  सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना से संबंधित सभी जानकारी दें.

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सपने बहुत सारे प्रकार के होते हैं कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें आप याद रख सकते हैं और कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें आप भूल जाते हैं,  दोनों प्रकार के सपनों का आपके ऊपर एक गहरा असर पड़ता है  और आप किस प्रकार के सपने देखते हैं इससे आपकी जीवनशैली और भी काफी असर पड़ता है.

सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना
सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना

सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना

इस दुनिया में कई सारे प्रकार के लोग होते हैं यदि हम  सभी लोगों को सिर्फ दो ही प्रकार में बांटे तो पहले प्रकार का जो व्यक्ति होगा वह बहुत ही शांत स्वभाव का होगा और दूसरे प्रकार का जो व्यक्ति होगा वह थोड़ा झगड़ालू किसम का व्यक्ति होगा,  परंतु आपको बता दें कि दुनिया में हर तरीके के लोग होते हैं सभी के अंदर एक व्यक्ति होता है जो थोड़ा झगड़ालू होता है और एक व्यक्ति होता है जो थोड़ा शांत स्वभाव का होता है, आप जिस व्यक्ति को अपने मन पर और दिमाग पर हावी होने देंगे आप उसी प्रकार के व्यक्ति बन जाते हैं.

यदि बात की जाए सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना तो आपको बता दें कि यदि आप  एक झगड़ालू  किस्म के  व्यक्ति हैं यह सपना सिर्फ और सिर्फ आपकी डर की वजह से आपको दिखा,  हो सकता है कि आपको किसी व्यक्ति से डर लगता हो और सपना देखने के कुछ दिनों पहले आपने उस व्यक्ति के संदर्भ में किसी के साथ बात की हो या फिर उस व्यक्ति के बारे में थोड़ा  सोचा हो,  इसीलिए आपका शरीर आपको सपने के रूप में उस व्यक्ति  का  डर आपको दिखाने की कोशिश कर रहा है ताकि आप उस व्यक्ति से दूर रहें.

दूसरी तरफ यदि आप एक शांत स्वभाव के आदमी हैं और आपको सपने में खुद पर हमला होते हुए दिखता है तो यह संकेत इस बात का है कि आपके दिमाग में धीरे धीरे आपका झगड़ालूपन  हावी होने की कोशिश कर रहा है इसीलिए यदि आप एक साथ स्वभाव के आदमी है और आप अपने सपनों में खुद पर हमला होते हुए देखते हैं तो आपको अपनी दिनचर्या  हमें थोड़ा ज्यादा प्रेम से काम लेना चाहिए क्योंकि आपके अंदर का झगड़ालू व्यक्ति बाहर आने की कोशिश कर रहा है.

सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना शुभ होता है या अशुभ ?

आपको बता दें कि किसी भी प्रकार का सपना देखना आपके लिए शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी हो सकता है,  हमारे सपने हमें अपने अंदर  के व्यक्ति को दर्शाते हैं यदि आप सपने में खुद पर हमला होता हुआ देखते हैं तो आप समझ जाइए कि आपके अंदर का झगड़ालू व्यक्ति बाहर आने की कोशिश कर रहा है और यदि  आप उस झगड़ालू व्यक्ति को दबाने की कोशिश करेंगे अर्थात  आप जहां भी जाएं प्रेम का वातावरण बनाने की कोशिश करेंगे तो यह सपना आपके लिए काफी शुभ है.

 परंतु दूसरी तरफ कि यदि आप सपने में खुद पर हमला होता हुआ देख अपने अंदर के झगड़ा भी व्यक्ति को बाहर आने देते हैं,  और अपनी दिनचर्या के कामों को गुस्से में कहते हैं तो आप के आस पास सिर्फ झगड़े ही होंगे तो इस प्रकार वही सपना आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है.

क्यों आते हैं ऐसे सपने 

आज हम आपको सपनों के बारे में ऐसी बात बताएंगे जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं,  और वह बात यह है कि आप अपने सपने में सिर्फ वही  चीजें देखते हैं जिनके बारे में आप दिन भर सोचते हैं,  उदाहरण के लिए यदि  आप पूरे दिन पैसों के बारे में सोचेंगे तो  आपको पैसों से संबंधित सपना आएगा,  यदि आप लड़ाई झगड़े से संबंधित चीजों को सोचेंगे तो आपके सपनों में भी  लड़ाई झगड़े ही आएंगे.

सपनों से कैसे करें जीवन में परिवर्तन 

ऊपर बताए गए उदाहरण से तो आप समझ ही गए होंगे कि  कोई भी सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है , और यह निर्णय आपका होता है कि  आप किसी सपने को देखने के बाद उसका अपने जीवन पर शुभ छाप छोड़ना चाहते हैं या फिर अशुभ.

आपको बता दें कि “अपने सपनों को देखकर उनसे सीखना और अपनी जीवनशैली को बेहतर करना”  यदि आप इस पर ध्यान देंगे तो आप कोई सभी सपना देखें वह सपना आपके लिए  शुभ ही साबित होगा,  परंतु यदि आप उन सपनों को देखकर  गलत  सीख के साथ आगे बढ़ेतो फिर वही सपने आपके लिए अशुभ भी साबित हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *