OMAD: one meal a day
OMAD: one meal a day?

“दिन में सिर्फ एक बार  खाना”  इसे अंग्रेजी में OMAD  भी कहते हैं इसका अर्थ है “One Meal a Day” 

ज्यादातर लोग weight loss  करने के लिए OMAD  को अपनाते हैं,  और ऐसा करने से उनका वजन भी काफी कम होता है.

हालांकि दिन में सिर्फ एक बार खाना है low calorie diet में आता है,  और यही कारण है कि क्यों जब भी आप OMAD  को अपनाते हैं तो आपका वजन कम होने लगता है.

दिन में सिर्फ एक बार खाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि,  भोजन में क्या खाना है और कितना खाना है यह सब आपके ऊपर निर्भर करता है.

One meal a day: OMAD कैसे काम करता है?

One Meal A Day: दुनिया में जितने भी प्रकार की weight loss diet plans  होते हैं उन सभी diet plans  एक ही मकसद होता है जोकि है आपको caloric deficit में रखना.

Caloric Deficit में आपका शरीर  तब जाता है जब आप पूरे दिन में  इस्तेमाल होने वाली calories से कम calories खाते हैं.

उदाहरण के लिए: 

यदि आप पूरे दिन में 2000 calories  का इस्तेमाल करते हैं  और पूरे दिन में आप सिर्फ  इतना ही भोजन खाते हैं जिससे आप को  1500 calories  मिले,  तो इसका अर्थ है कि आप 500 calorie deficit  में है.

आमतौर पर  ज्यादातर लोग एक दिन में 2000 calories  का इस्तेमाल करते हैं,  और यदि आप OMAD  को अपनाते हैं तो आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा 1000 calories  के बराबर का ही भोजन  खा पाएंगे,  क्योंकि  इतना  भोजन खाते खाते आपका पेट दर्द करने लगेगा.

और इसी तरह काम करता है OMAD,  जब आप दिन में सिर्फ एक ही बार खाना खाते हैं तो आमतौर पर आपका शरीर 1000 calorie deficit में चला जाता है.

और जब आप इतने बड़े deficit  में होते हैं तो आपका वजन तो बहुत  तेजी में कम होने लगता है,  परंतु यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि,  ऐसा करने से आपका पसन सिर्फ 3-4  अब तो तक ही कम होगा,  उसके बाद आपका वजन कम होना बंद हो जाएगा.

One Meal a Day: OMAD के फायदे

 दिन में सिर्फ एक बार भोजन करने कि  बहुत सारे हैं जिनके बारे में आपको बताते हैं

  • Weight loss: क्योंकि आप OMAD  के समय बहुत बड़े हैं calorie deficit में रहते हैं इसीलिए  आपका weight loss  बहुत तेजी से होता है,  इसीलिए अगर किसी व्यक्ति का वजन कम करना है  और  वह OMAD  को अपनाता है तो  अगले दिन से ही उसका वजन  तेजी से कम होना शुरू हो जाएगा.
  • OMAD  एक तरह का उपवास है  क्योंकि  पूरे दिन में ज्यादातर आप खाना नहीं खाते,  जिसकी वजह से आपका दिमाग  और भी ज्यादा अच्छे से काम करने लगता है.
  • OMAD शरीर के अंदर होने वाली inflammation को कम करता है, inflammation  बढ़ने की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत भी होती हैं. 

One Meal a Day: OMAD के  नुकसान

दिन में सिर्फ एक बार  भोजन करने के कई सारे फायदे थे जो कि हमने आपको पता है,  अब हम आपको OMAD  के नुकसान के बारे में भी बताते हैं.

  • OMAD का सबसे बड़ा नुकसान जो है वह यह है कि,  जब भी हम दिन में सिर्फ एक बार बोल करते हैं  तो आपका वजन बहुत तेजी से तो कम होता है लेकिन  ऐसा सिर्फ 4-5  हफ्तों के लिए ही होता है, 5 हफ्तों के बाद ज्यादातर लोगों का वजन कम होना पूरी तरह से भी जाता है.
  • ऐसा होने का कारण यह है कि आपके शरीर का metabolism slow  हो जाता है,  क्योंकि जब आप इतना कम खाना खाते हैं तो आपके शरीर को लगता है की आपको खाना नहीं मिल रहा,  इसीलिए ऐसी कठिन परिस्थिति में आप को जिंदा रखने के लिए शरीर metabolism  को कम कर देता है.
  • OMAD का दूसरा सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आप ज्यादातर वक्त थके रहेंग, और इसका कारण है एक बहुत बड़े calorie deficit  पर होना,  क्योंकि ज्यादातर लोग OMAD  को करते समय  लगभग 1000 calorie Deficit  पर रहेंगे इसीलिए आपको पूरे दिन थकावट जैसा महसूस होगा.
  • हो सकता है कि पहले 2-3 दिन आपको ज्यादा थकावट महसूस ना हो लेकिन 3-4  दिनों के बाद आपकी थकावट बढ़ती जाएगी.
  • OMAD का तीसरा नुकसान क्या है कि,  क्योंकि आप दिन में सिर्फ एक ही बार भोजन कर रहे हैं इसीलिए आपको 2-3  दिनों के बाद बहुत ज्यादा जोर से भूख लगने लगी,  और जब आपके भोजन करने का वक्त आएगा तब आप इतना ज्यादा खाना खा लेंगे कि आपका पेट दुखने लगेगा.
  • और आपको बता दें कि आप जब भी  इतना ज्यादा खाना खाते हैं,  तो  क्योंकि ज्यादातर लोगों के पेट के अंदर इतनी जगह नहीं होती कि वो खूब सारा खाना  रख पाए,  इसीलिए वक्त के साथ-साथ पेट को बड़ा होना पड़ता है ताकि उसके अंदर ज्यादा से ज्यादा खाना आ पाए.
  • इसीलिए हो सकता है कि  धीरे-धीरे वक्त के साथ आपके पेट का आकार थोड़ा बड़ा होने लगे,  हालांकि ऐसा चर्बी  जमने की वजह से नहीं होगा बल्कि आपकी पेट की मांसपेशियों के बड़े होने की वजह से होगा. 

One Meal a Day: क्या आपको दिन में एक बार खाना चाहिए?

One Meal A Day: यदि आप  सिर्फ 5-6 kg weight loss करना चाहते हैं,  और ऐसा जल्द से जल्द करना चाहते हैं तो उस परिस्थिति में  दिन में सिर्फ एक बार भोजन करना बहुत ही कारगर रास्ता है.

लेकिन यह दिया 10kg  से अधिक वजन कम करना चाहते हैं  तो  दिन में सिर्फ एक बार भोजन करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं है,  आपके लिए OMAD  करने के फायदे से ज्यादा नुकसान है.

यह भी पढ़ें

Sharing Is Caring:

READ MORE

Easy Weight Loss Tips

5 Easy Weight Loss Tips: नेचुरल वेट लॉस टिप्स

weight loss करने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप आसानी से और सुरक्षित रूप से वजन कम कर सकते हैं, एक अच्छा और स्वस्थ weight loss तब कहलाता है जब आप हर हफ्ते 500g- 1kg वजन कम कर पाए.  ज्यादातर weight loss diet plans ऐसे होते हैं जिन्हें अपनाकर आपको हमेशा भूख लगती ...

Read more

face wash

Healthy skin: दिन में कितनी बार करें face wash? 

Face wash करना कितना जरूरी होता है यह तो हम सभी जानते हैं पर क्या आपको यह पता है कि दिन में कितनी बार Face wash  करना चाहिए इससे भी आपकी skin  पर काफी प्रभाव पड़ता है. यदि आप  ऐसे व्यक्ति हैं जो दिन में सिर्फ 1 बार ही Face wash करते हैं या  ऐसे व्यक्ति ...

Read more

hair fall mistakes

5 Hair Fall Mistakes: बालों का झड़ना रोके तुरंत 

Hair fall: बालों का झड़ना रोकने के लिए बहुत सारे अलग-अलग तरीके होते हैं,  परंतु कौन सा तरीका आपको अपनाना चाहिए यह निर्भर करता है कि आपके बालों के झड़ने (Hair fall) की वजह क्या है. कुछ लोगों के बारे pregnancy  के वक्त झड़ते हैं परंतु यह अपने आप ही ठीक हो जाता है, आप ...

Read more

क्या रोटी खाने से वजन बढ़ता है

Chapati & Fat: क्या रोटी खाने से वजन बढ़ता है?

भारत के इतिहास में रोटी ऐसा भोजन है जिसे सालों से खाया  ज्यादा आ रहा है, परंतु आज के समय में जहां पर ज्यादातर लोग अपने वजन से परेशान हैं,  लोग सोचते हैं जी रोटी खाने से वजन बढ़ता है, वहीं  दूसरी ओर ऐसे लोग हैं जो दिन में चाहे जितनी भी रोटियां खा रहे ...

Read more

वजन बढ़ने के 5 कारण

वजन बढ़ने के 5 कारण: अभी ठीक करें! 

आज के समय में हम सभी अपने बढ़ते वजन से बहुत परेशान हैं  और जब भी आप वजन कम करने की कोशिश करेंगे तो आपको लोग diet plan  देंगे या gym  जाने की सलाह देंगे,  परंतु क्या आप जानते हैं कि यदि आप अपने वजन बढ़ने के कारण को पहचान ले और उसे ठीक कर ...

Read more

should you exercise every day?

क्या हर दिन exercise  करना जरूरी है?

आज के समय में जहां पर ज्यादातर लोग एक जगह पर बैठकर गांव करते हैं  इसकी वजह से लोगों की कमर में दर्द पैर में दर्द है और लोगों का भोजन भी काफी बढ़ गया है,  और यदि आप  डॉक्टर के पास जाते हैं तो अब आप को exercise  करने की सलाह देता है. परंतु ...

Read more

weight gain and weight loss made simple

Weight gain And Weight loss: सटीक तरीका

दुनिया भर में वजन बढ़ाने (weight gain) और वजन घटाने (weight loss) के लिए बहुत सारी अलग-अलग diet बताई जाती है और सभी diet  कुछ वक्त तक काम करती हैं उसके बाद वह काम करना बंद कर देती है,  आज के लेख में हम आपको  वजन घटाने (weight loss)  का  तथा वजन बढ़ाने (weight gain)  ...

Read more

हर दिन कितना पानी पीना चाहिए?

हर दिन कितना पानी पीना चाहिए: Daily Water Intake

हमारे शरीर में पानी का महत्व बहुत ही ज्यादा है हमारे शरीर में होने वाली सभी क्रिया के लिए पानी की बहुत ज्यादा बढ़ सकता होती है,  परंतु हर एक व्यक्ति को कितना पानी पीना चाहिए ( how much water should i drink a day ) यह एक ऐसा प्रश्न है जिसका जवाब बहुत सारे ...

Read more

चावल और मोटापा: does rice make you fat?

क्या चावल से बढ़ता है मोटापा?

Does rice make you fat: आज के समय में भारत के हर घर में आपको कई सारे ऐसे व्यक्ति मिलेंगे जो मोटापे से परेशान है,  इसका मतलब है कि भारत ही खाने में कुछ ऐसा है जिससे कि लोग मोटापे से परेशान हो रहे हैं,  आपको बता दें कि चावल ही कैसा हो जाने दें ...

Read more

is overeating bad?

Overeating: ज्यादा खाना बुरी बात है ?

आज के समय में जहां पर ज्यादातर लोग over weight  हैं,  हमें यह बताया जाता है कि overeating  एक बुरी बात है परंतु लोग यह नहीं समझते कि  कोई भी चीज पूरे समाज के लिए गुड़िया अच्छी नहीं होती,  बिल्कुल उसी तरह overeating  भी  कुछ लोगों के लिए अच्छी होगी और कुछ लोगों के लिए ...

Read more

Leave a Comment