
Motu Patlu
Motu Patlu इंडियन टेलीविजन पर आने वाला एक ऐसा शो है जिसे हर घर में बच्चे बहुत ही आनंद से देखते हैं और बच्चों को मोटू पतलू देखना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. आज के जमाने में जहां पर अंग्रेजी shows ने टेलीविजन पर कब्जा कर रखा है ऐसे समय में patlu motu जैसे भारतीय shows का टेलीविजन पर चलना और हर घर के बच्चों को motu patlu से इतना लगाव होना बहुत बड़ी बात है.
मोटू पतलू एक comedy show है, और बच्चों को ऐसे shows जो comedy होते हैं बहुत ज्यादा पसंद है और यह एक बहुत बड़ा कारण है कि क्यों आज patlu motu को इतना पसंद किया जाता है , यह show Nickelodeon India. पर दिखाया जाता है , और मोटू पतलू show की कहानी एक बहुत ही पुरानी भारतीय किताब से ली गई है जिसका नाम है Lotpot.
आपके घर भी यदि बच्चे होंगे तो वह motu patlu जरूर देखना पसंद करते होंगे, तो चलिए आज के लेख में हम आपको मोटू पतलू टेलीविजन show के बारे में सभी जानकारी देंगे.
Genre | Slapstick comedy Satire |
---|---|
Created by | Harvinder Mankkar |
Based on | Motu Patlu by Kripa Shankar Bhardwaj |
Written by | Niraj Vikram |
Directed by | Suhas D. Kadav[1][2] |
Voices of | Saurav Chakraborty Omi Sharma Sankalp Brian D. Costa Rajah Renu Sharda |
Theme music composer | Sandesh Shandilya[3] |
Opening theme | “Motu Aur Patlu Ki Jodi” by Sukhwinder Singh |
Ending theme | “Motu Aur Patlu Ki Jodi” by Sukhwinder Singh |
Composer | Sandesh Shandilya |
Country of origin | India |
Original languages | Hindi (Original Version), Kannada, Tamil, Telugu, Malayalam, Bangla, Marathi |
No. of seasons | 13 |
No. of episodes | 1048[4] |
Production | |
Executive producer | Anu Sikka |
Producers | Deepa Sahi Anish JS Mehta |
Editor | Prasad K. Patil |
Running time | 10–11 mins (Length of single episode) |
Production companies | Maya Digital Studios Viacom18 |
Distributor | Viacom18 (India) Cosmos-Maya (Worldwide) |
Release | |
Original network | Nickelodeon |
Picture format | 1080i HDTV |
Audio format | Dolby Digital |
Original release | 16 October 2012 |
Chronology | |
Related shows | Inspector Chingum, Guddu The Great |
कब शुरू हुआ मोटू पतलू
Motu Patlu: हालांकि मोटू पतलू 2016 के बाद से टेलीविजन पर छा गया परंतु आपको बता दें कि मोटू पतलू 16 October 2012 में पहली बार टेलीविजन पर दिखाया गया था, परंतु उस समय इस शो को इतना ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा था, उस समय बच्चों को दूसरे सोच देखना ज्यादा पसंद था जैसे कि doremon, ben 10 आदि, परंतु धीरे-धीरे जब बच्चों का पुराने shows को देख देख कर मन भर गया तब उन्होंने मोटू पतलू देखना शुरू किया और फिर 2018 के बाद से हर घर में सभी बच्चे इस show को काफी पसंद करने लगे.
हालांकि टेलीविजन पर बहुत सारे comedy shows है, परंतु मोटू पतलू की खास बात यह है कि इस कार्टून को भारतीय रूपांतरण में दिखाया गया है जिसकी वजह से बच्चों को मोटू पतलू देखने पर काफी अपनापन महसूस होता है आपको बता दें कि और भी ऐसे बहुत सारे कार्टून है जो बच्चों को पसंद होते हैं परंतु उनमें थोड़ा सा western touch होता है जिसकी वजह से बच्चों को अपनापन महसूस नहीं हो पाता.
मोटू पतलू शो के निर्माताओं ने इसी बात का बहुत ख्याल रखा और motu patalu cartoon को पूरी तरह से भारतीय वर्जन में बनाया गया, और निर्माताओं की यह stratergy पूरी तरह से काम आई और आज मोटू पतलू show Nickelodeon India पर देखा जाने वाला सबसे ज्यादा पसंदीदा और प्रसिद्ध show है.
Plot of Motu Patalu Cartoon
Motu Patlu: मोटू पतलू एक fictional character है और इनकी सभी कहानियां मोटू पतलू के इर्द गिर्द ही बनाई जाती है, motu patalu cartoon में मोटू हमेशा कुछ ना कुछ गलतियां करता है और दिक्कतों में फंस जाता है और दूसरी तरफ पतलू, जिसे कि बहुत ही ज्यादा बुद्धिमान दर्शाया गया है, वह अपनी बुद्धिमानी को इस्तेमाल करते हुए दिक्कतों से निकलने की कोशिश करता है परंतु पतलू शारीरिक रूप से ज्यादा बलवान नहीं है.
motu patalu cartoon में यह बताया गया है कि किसी भी परेशानियों से निकलने के लिए आपको बुद्धिमानीता के साथ-साथ शारीरिक तौर पर मजबूत भी होना जरूरी है, और यहीं पर काम आता है मोटू, जब भी कोई भी मुसीबत को हल करने के लिए पतलू अपनी बुद्धिमानी त का इस्तेमाल करता है तब motu और patlu को थोड़ी शारीरिक बल की भी आवश्यकता होती है, और जब भी मोटू को समोसे खाने को मिलते हैं तब उसका शारीरिक बल पड़ जाता है, और फिर motu patalu दोनों ही बुद्धि और बल का प्रयोग करके उन मुसीबतों से बाहर आ जाते हैं
Motu Patalu Ki Jodi
Motu Patlu: मोटू पतलू की जोड़ी बच्चों को सिखाती है कि जिंदगी में बहुत सारी मुसीबतें आती हैं परंतु और मुसीबतों का सामना करने के लिए आपको बल और बुद्धि दोनों की आवश्यकता होती है और जिस तरह से पतलू के पास बल की कमी है और मोटू के पास बुद्धि की कमी है परंतु जब दोनों साथ होते हैं तब वह थोड़ी सी बड़ी मुसीबत को भी हरा देते हैं यह बच्चों को सिखाता है कि आपको हमेशा ही अपनी जिंदगी में दिक्कतों का सामना करने के लिए लोगों की जरूरत पड़ती है.
और यदि आप सही दोस्त चुने तो आप साथ मिलकर अपनी जिंदगी में बहुत आगे भी बढ़ सकते हैं परंतु जो व्यक्ति खुद पर घमंड करता है उसकी हमेशा ही हार होती है.
motu patalu ki jodi बच्चों को यही सिखाती है कि एकता में ही बल होता है यदि हम बुरे से बुरे वक्त में भी एक दूसरे का साथ ना छोड़े तो हम बुरे से बुरे वक्त को भी पीछे छोड़ सकते हैं हमारे भारतीय टेलीविजन जगत में Plot of motu patalu cartoon जैसे shows की बहुत आवश्यकता है, क्योंकि विद्यालय में बच्चों को शायद यह सब चीज सीखने में मजा ना आए परंतु जब अब जिंदगी के पाठ को कार्टून की मदद से समझते हैं तो समझना तो आसान हो ही जाता है और साथ ही मजा भी आता है.
source of information: Wikipedia
यह भी पढ़ें: