Guaranteed Weight Loss: Top 10 Fruits (Low Calories)

top 10 weight loss fruits

वजन घटाना (weight loss) और वजन को कम रखना (fat loss) कभी-कभी काफी मुश्किल हो जाता है  क्योंकि वजन कम (weight loss) करने के लिए ज्यादातर हमें exercise करनी पड़ती है या फिर एक बहुत ही strict diet chart फॉलो करनी पड़ती है, हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो regular exercise करके और healthy diet फॉलो करके वजन को कम (weight loss) करते हैं और अपने जीवन में खुश रहते हैं.

लेकिन हर रोज exercise करना और एक strict diet फॉलो करना सभी के बस की बात नहीं होती,  और कभी-कभी लोग अपने काम की वजह से इतना ज्यादा थक जाते हैं कि उन्हें exercise करने का मन नहीं करता और यदि आप  जिंदगी भर अपनी मनमर्जी का खाना ना खा पाए तो फिर जिंदगी में खुशहाली खत्म सी हो जाती है.

आज हम आपको 10 ऐसे fruits  बताने वाले हैं जो कि वजन कम करने के लिए weight loss के लिए बहुत ही अच्छे हैं,  लेकिन उसके पहले  आपके लिए कुछ बातों का जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी है,  जिन्हें  हमने नीचे बताया है. 

top 10 weight loss fruits
weight loss fruits

Weight Loss: Fruits खाए 

यदि हम एक ही तरह का खाना हर रोज खाएं तो हम उस खाने से बोर हो जाते हैं भले ही वह खाना बहुत टेस्टी  क्यों ना हो,  हालांकि जब बात आती है वजन कम करने की  तो वजन कम करने  का जो सबसे आसान तरीका होता है उस तरीके के बारे में शायद ही लोग बात करते हैं,  क्योंकि लोगों का सोचना होता है कि यदि आप मेहनत नहीं करेंगे तो आप वजन कम नहीं कर सकते  जो कि बिल्कुल ही गलत है और वह आसान तरीका है fruit based diet.

लेकिन fruit-based diet  से वजन कम होता कैसे है?  प्रश्न का जवाब जाने के लिए हमें weight loss  के बारे में कुछ चीजें जानना जरूरी है,  जिसे हमने नीचे बताया है. 

Weight Loss 101

 इस दुनिया में वजन कम करने के लिए लाखों तरीके हैं और हर तरीके सभी लोगों के लिए नहीं बने होते कुछ तरीके ऐसे होते हैं जहां पर हम शारीरिक मेहनत करते हैं और कुछ तरीके जैसे होते हैं जहां पर गाना कम खाना खाते हैं ऐसे ही बहुत सारे अलग-अलग तरीके होते हैं,  लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए एक fruit based diet  वाला तरीका ज्यादा कारगर होता है क्योंकि इसमें  ना आपको ज्यादा exercise  की जरूरत होती है और ना ही  भूखे पेट सोने की.

Weight loss  के बारे में यह बात जानना बहुत जरूरी है कि हम जो भी खाना खाते हैं उससे हमें कुछ एनर्जी मिलती है (  कुछ food  ऐसे होते हैं जिससे ज्यादा एनर्जी मिलती है और कुछ food ऐसे होते हैं जिससे हमें कम  एनर्जी मिलती है) और हम पूरे दिन उस  एनर्जी  का इस्तेमाल करके काम करते हैं और यदि हम वह पूरी एनर्जी का इस्तेमाल ना करें तो हमारा शरीर उस एनर्जी को fat  या चर्बी के तौर पर शरीर में बचाने लगता है.

 तो यदि आपको वजन कम करना है तो:

  • या तो आपको हर दिन ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल करना होगा ( exercise करके)
  • या तो आपको अपने शरीर को कम एनर्जी देना होगा जिससे कि आप के रोजाना काम में ही हो एनर्जी खत्म हो जाए और फिर शरीर आपके fat  या चर्बी  की मदद से उस एनर्जी का इस्तेमाल करें.

ऊपर बताए गए  दोनों तरीकों में से आज हम दूसरे तरीके के बारे में बात करने वाले हैं,  दूसरे तरीके में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है कि यदि आप कम खाना खाएंगे तो आपको भूख अधिक लगेगी लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिससे कि आप tasty food भी खा पाएंगे, आपको भूख भी नहीं लगेगी और साथ ही आपका weight loss भी होगा.

Weight Loss Secret: Fruit-Based Diet

अब जब हम बात करते हैं fruit-based diet की तो यह तरीका वेट लॉस करने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है क्योंकि,  सभी fruits tasty  भी होते हैं और यदि हम बात करें एनर्जी की  तो  नॉर्मल  foods के मुकाबले fruits

आपके शरीर को काफी कम एनर्जी देता है,  जी हां आपने सही सुना  “कम एनर्जी “,  और  इसीलिए आप अपनी दिनचर्या  के काम करते करते हैं इस एनर्जी का उपयोग कर लेंगे और फिर शरीर को एनर्जी खत्म हो जाने के बाद fat  या शरीर में उपलब्ध चर्बी से एनर्जी की  भरपाई करनी पड़ती है.

और ऐसा होते ही आपका वजन कम (weight loss) होने लगता है,  इसीलिए fruit-based diet  वजन कम (weight loss) करने का बहुत ही आसान तरीका है.  देखा जाए तो आप किसी भी प्रकार के fruits  को खा सकते हैं लेकिन आज हम आपको 10 ऐसे fruits के बारे में बताएंगे जो कि वजन कम (weight loss) करने में  आपकी सबसे ज्यादा सहायता करेंगे. 

Top 10 Fruits For Weight Loss

1. Strawberries (स्ट्रॉबेरी)

Energy per CupCalories per 100g
53 calories32 calories

Nutrition Facts of Strawberries.

2. Peaches (आड़ू)

Energy per CupCalories per 100g
60 calories39 calories

Nutrition Facts of Yellow Peaches.

3. Cantaloupe (खरबूजा)

Energy per CupCalories per 100g
60 calories34 calories

Nutrition Facts of Cantaloupe Melons.

4. Honeydew Melon (मीठा तरबूज)

Energy per CupCalories per 100g
61 calories36 calories

Nutrition Facts of Honeydew Melon.

5. Grapes (अंगूर)

Energy per CupCalories per 100g
62 calories67 calories

Nutrition Facts of Grapes.

6. Blackberries (ब्लैकबेरी)

Energy per CupCalories per 100g
62 calories43 calories

Nutrition Facts of Blackberries.

7. Papaya (पपीता)

Energy per CupCalories per 100g
62 calories43 calories

Nutrition Facts of Papaya.

8. Raspberries (रास्पबेरी)

Energy per CupCalories per 100g
64 calories52 calories

Nutrition Facts of Raspberries.

9. Apples (सेब)

Energy per CupCalories per 100g
65 calories52 calories

Nutrition Facts of Apples.

10. Grapefruit (चकोतरा)

Energy per CupCalories per 100g
74 calories32 calories

Nutrition Facts of Grapefruit.

यह भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *