Easy Weight Loss Tips
Easy Weight Loss Tips

weight loss करने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप आसानी से और सुरक्षित रूप से वजन कम कर सकते हैं, एक अच्छा और स्वस्थ weight loss तब कहलाता है जब आप हर हफ्ते 500g- 1kg वजन कम कर पाए. 

ज्यादातर weight loss diet plans ऐसे होते हैं जिन्हें अपनाकर आपको हमेशा भूख लगती है और आप कभी भी पेट भर नहीं खा पाते, और इन्हीं सब कारणों की वजह से आप कभी भी किसी weight loss diet plan  को लंबे समय तक फॉलो नहीं  कर पाते.

हालांकि बहुत सारे weight loss diet plans ऐसे भी होते हैं जी नहीं अभी आप फॉलो करते हैं तो आपको ज्यादा परेशानियां नहीं आती,  आप पेट भर खा पाते हैं,  जैसे कि  Low carb diets, whole food, lower calorie diets, यह सब diet plans भी weight loss  करने में काफी ज्यादा कारगर होते हैं.

और इन सब diets  को लंबे समय तक फॉलो करना भी काफी आसान होता है इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही weight loss tips बताएंगे जिसे आप हमेशा फॉलो कर सकें ताकि आपके लिए weight loss  करना आसान बन  जाए.

High protein breakfast:  सुबह के नाश्ते में ज्यादा प्रोटीन

जब बात आती है weight loss  की तो protein  बहुत ही ज्यादा  जरूरी बन जाता है क्योंकि यदि आप अपने भोजन में protein  की मात्रा ज्यादा रखेंगे तो आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी.

जब आपको पूरे दिन में काम भूख लगेगी तो  आप ज्यादा खाना नहीं खा पाएंगे जिसकी वजह से आपके पूरे दिन का overall calorie intake कम हो जाएगा और आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगेगा.

आप  सिर्फ अपने सुबह के नाश्ते में ही नहीं बल्कि दोपहर के खाने और रात के खाने में भी high protein  भोजन का सेवन कर सकते हैं,  ऐसा करने से  आपका वजन और भी ज्यादा तेजी से कम होने लगेगा.

High protein food

1. milk or curd – दूध दही

2. soybeans –  सोयाबीन

3. Paneer –  पनीर

4. Pulses –  दाल

5.dry fruits –  ड्राई फ्रूट्स

6. eggs –  अंडे

7. peanuts –  मूंगफली

Weight loss  करते समय कमजोरी और थकावट होना बहुत ही आम बात होती है इसीलिए यदि आप अपने भोजन में high protein foods को शामिल  करते हैं तो  ना हीं केवल आपका वजन कम होगा बल्कि आपकी मांसपेशियां भी  वक्त के साथ मजबूत होने लगेंगी  जिसकी वजह से आपकी कमजोरी और थकावट कम होगी.

Drink water before meals: खाने के पहले पानी पीए

पानी पीना आपकी सेहत के लिए  तो अच्छा होता है,  साथ ही यदि आप सही समय पर पानी पिएंगे तो यह आपको weight loss करने में भी काफी मदद कर सकता है.

यदि  भोजन करने से 5 min. पहले 1-2  गिलास पानी पी लेते हैं  तो आपका आधा पेट  ऐसे ही  भर जाएगा  और फिर आप सादा खाना नहीं खा पाएंगे जिसकी वजह से आपकी overall calorie intake  कम हो जाएगी और  आपका वजन कम होने लगेगा.

इसीलिए  अब से  आपको  जब  भी भूख लगे तो पहले 1-2  गिलास पानी पी लें उसके बाद भोजन को ग्रहण करना शुरू करें,  आप पानी पीने के तुरंत बाद भी भोजन खा सकते हैं परंतु,  पानी पीने के 5 min. बाद भोजन करना ज्यादा फायदेमंद होता है.

weight-loss-friendly foods: वजन घटाने के अनुकूल भोजन

ऐसे बहुत सारे भोजन होते हैं जो weight loss  करने में दूसरे भोजना से अच्छे होते हैं आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप इन्हीं  भोजन का ज्यादा सेवन करें.

क्योंकि  यह weight-loss-friendly foods  है इसीलिए आपका वजन कम होगा, शायद ही हम आपको नीचे ऐसे बहुत सारे भोजन बताएंगे जिससे आप भोजन कर कर सकते हैं इसीलिए आप और वो जनों को वक्त के साथ बदलते रहिए.

ऐसा करने से आप हर हफ्ते अलग-अलग प्रकार के भोजन हो सकते हैं,  जिसकी वजह से आपको हम दूसरों को खाने में मजा भी आएगा और  साथ ही आपका वजन भी कम लगेगा.

weight-loss-friendly foods:

1.whole eggs

2.leafy greens

3. Root vegetables

4. Soups

5. Nuts

6. Whole grains

7. Fruits

Drink Coffee: कॉफी पीना  शुरू कीजिए

हमारे शरीर में ऊर्जा को जलाने वाली एक मशीन होती है जिसका नाम होता है metabolism ,  इसीलिए यदि आप weight loss  करना चाहते हैं तो आपका  metabolism  जितना ज्यादा काम करें उतना अच्छा.

 जब आपका metabolism rate  काफी ऊपर होता है तो आप  काफी ज्यादा calories burn जिसकी वजह से यदि आप ज्यादा खाना  भी खाएं, तो आपका वजन नहीं बढ़ेगा.

Coffee  पीने से आपका metabolism  अच्छा होता है इसीलिए  हर दिन चाय  की जगह coffee  पीना शुरू कीजिए लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि जब भी आओ coffee  बना है तो उसमें शक्कर ना डालें,  या बहुत ही ज्यादा कर डालें.

क्योंकि शक्कर में  सिर्फ और सिर्फ calories  होती हैं और कुछ भी नहीं होता,  जिसका अर्थ है कि शक्कर लाने का कोई भी फायदा नहीं होता यह सिर्फ आपको अतिरिक्त calories  देती है.

Eat slowly: धीरे-धीरे   भोजन करें

जब बात आती है weight loss  की तो आपको कम खाना चाहिए,  लेकिन जब आप  जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं तो  आप ज्यादातर ज्यादा खाना खा लेते हैं.

 ऐसा इसीलिए होता है  क्योंकि हम जब भी खाना खाते हैं तो खाना  खाते समय हमारा  दिमाग  हमको  बताता है कि आपका पेट भर गया है और अगर खाना नहीं खाना चाहिए,  और तब हम खाना  बंद कर देते हैं.

लेकिन जब हम बहुत जल्दी-जल्दी में खाना खाते हैं तो इसके पहले कि आपका दिमाग आपको बताएं कि आपका पेट भर चुका है उसके पहले ही आप खूब सारा भोजन खा गए होते हैं.

ऐसा होने की वजह से आप हमेशा जरूरत से ज्यादा भोजन कर लेते हैं,  लेकिन यदि हम बहुत ही धीरे-धीरे भोजन खाएं तो यह दिक्कत कभी नहीं आती.

 इसीलिए weight loss  करने के लिए भोजन का धीरे-धीरे  खाए  ताकि आप  ना चाहते हुए भी overeating  ना करने लगे.

यह भी पढ़ें

Sharing Is Caring:

READ MORE

Easy Weight Loss Tips

5 Easy Weight Loss Tips: नेचुरल वेट लॉस टिप्स

weight loss करने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप आसानी से और सुरक्षित रूप से वजन कम कर सकते हैं, एक अच्छा और स्वस्थ weight loss तब कहलाता है जब आप हर हफ्ते 500g- 1kg वजन कम कर पाए.  ज्यादातर weight loss diet plans ऐसे होते हैं जिन्हें अपनाकर आपको हमेशा भूख लगती ...

Read more

face wash

Healthy skin: दिन में कितनी बार करें face wash? 

Face wash करना कितना जरूरी होता है यह तो हम सभी जानते हैं पर क्या आपको यह पता है कि दिन में कितनी बार Face wash  करना चाहिए इससे भी आपकी skin  पर काफी प्रभाव पड़ता है. यदि आप  ऐसे व्यक्ति हैं जो दिन में सिर्फ 1 बार ही Face wash करते हैं या  ऐसे व्यक्ति ...

Read more

hair fall mistakes

5 Hair Fall Mistakes: बालों का झड़ना रोके तुरंत 

Hair fall: बालों का झड़ना रोकने के लिए बहुत सारे अलग-अलग तरीके होते हैं,  परंतु कौन सा तरीका आपको अपनाना चाहिए यह निर्भर करता है कि आपके बालों के झड़ने (Hair fall) की वजह क्या है. कुछ लोगों के बारे pregnancy  के वक्त झड़ते हैं परंतु यह अपने आप ही ठीक हो जाता है, आप ...

Read more

क्या रोटी खाने से वजन बढ़ता है

Chapati & Fat: क्या रोटी खाने से वजन बढ़ता है?

भारत के इतिहास में रोटी ऐसा भोजन है जिसे सालों से खाया  ज्यादा आ रहा है, परंतु आज के समय में जहां पर ज्यादातर लोग अपने वजन से परेशान हैं,  लोग सोचते हैं जी रोटी खाने से वजन बढ़ता है, वहीं  दूसरी ओर ऐसे लोग हैं जो दिन में चाहे जितनी भी रोटियां खा रहे ...

Read more

वजन बढ़ने के 5 कारण

वजन बढ़ने के 5 कारण: अभी ठीक करें! 

आज के समय में हम सभी अपने बढ़ते वजन से बहुत परेशान हैं  और जब भी आप वजन कम करने की कोशिश करेंगे तो आपको लोग diet plan  देंगे या gym  जाने की सलाह देंगे,  परंतु क्या आप जानते हैं कि यदि आप अपने वजन बढ़ने के कारण को पहचान ले और उसे ठीक कर ...

Read more

should you exercise every day?

क्या हर दिन exercise  करना जरूरी है?

आज के समय में जहां पर ज्यादातर लोग एक जगह पर बैठकर गांव करते हैं  इसकी वजह से लोगों की कमर में दर्द पैर में दर्द है और लोगों का भोजन भी काफी बढ़ गया है,  और यदि आप  डॉक्टर के पास जाते हैं तो अब आप को exercise  करने की सलाह देता है. परंतु ...

Read more

weight gain and weight loss made simple

Weight gain And Weight loss: सटीक तरीका

दुनिया भर में वजन बढ़ाने (weight gain) और वजन घटाने (weight loss) के लिए बहुत सारी अलग-अलग diet बताई जाती है और सभी diet  कुछ वक्त तक काम करती हैं उसके बाद वह काम करना बंद कर देती है,  आज के लेख में हम आपको  वजन घटाने (weight loss)  का  तथा वजन बढ़ाने (weight gain)  ...

Read more

हर दिन कितना पानी पीना चाहिए?

हर दिन कितना पानी पीना चाहिए: Daily Water Intake

हमारे शरीर में पानी का महत्व बहुत ही ज्यादा है हमारे शरीर में होने वाली सभी क्रिया के लिए पानी की बहुत ज्यादा बढ़ सकता होती है,  परंतु हर एक व्यक्ति को कितना पानी पीना चाहिए ( how much water should i drink a day ) यह एक ऐसा प्रश्न है जिसका जवाब बहुत सारे ...

Read more

चावल और मोटापा: does rice make you fat?

क्या चावल से बढ़ता है मोटापा?

Does rice make you fat: आज के समय में भारत के हर घर में आपको कई सारे ऐसे व्यक्ति मिलेंगे जो मोटापे से परेशान है,  इसका मतलब है कि भारत ही खाने में कुछ ऐसा है जिससे कि लोग मोटापे से परेशान हो रहे हैं,  आपको बता दें कि चावल ही कैसा हो जाने दें ...

Read more

is overeating bad?

Overeating: ज्यादा खाना बुरी बात है ?

आज के समय में जहां पर ज्यादातर लोग over weight  हैं,  हमें यह बताया जाता है कि overeating  एक बुरी बात है परंतु लोग यह नहीं समझते कि  कोई भी चीज पूरे समाज के लिए गुड़िया अच्छी नहीं होती,  बिल्कुल उसी तरह overeating  भी  कुछ लोगों के लिए अच्छी होगी और कुछ लोगों के लिए ...

Read more

Leave a Comment