चेहरे को साफ रखना एक चमकती और clear skin के लिए बहुत ही जरूरी है, और face wash हमारी त्वचा को साफ रखने के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर होता है, आज के इस लेख में हम आपको 6 सबसे अच्छे face wash के बारे में बताएंगे.
- हम आपको 2 face wash ड्राई स्किन के लिए बताएंगे
- 2 face wash oily skin के लिए बताएंगे
- और 2 face wash normal skin के लिए बताएंगे
आपको हमेशा face wash अपनी skin type के हिसाब से ही लेना चाहिए ताकि आपको उस face wash का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, बहुत से लोग गलत face wash का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से यह तो उनकी skin और भी ज्यादा oily होती जाती है या तो dry होती जाती है,
आपकी स्किन के लिए कौन सा face wash सही रहेगा यह बताने के पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आपकी skin type के हिसाब से आपके face wash में क्या क्या होना चाहिए.
Face wash for dry skin
यदि आपकी dry skin है जिसका मतलब है कि आपकी त्वचा काफी रूखी रहती है तो आप को face wash लेते समय इन बातों का ध्यान रखना है:
Foamless facewash : यदि आपकी skin dry है तो आपको हमेशा foamless face wash का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि जिन face wash मैं foam होता है वह फेस वाश आपकी त्वचा की पूरी नामी खींच लेता है और आपकी त्वचा को और भी ज्यादा रुखा कर देता है, इसीलिए यदि आपकी dry skin है तो आपको एक foamless face wash ही इस्तेमाल करना चाहिए.
Face wash that hydrates your skin : इसका मतलब है एक ऐसा फेस वॉश जो आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखें, क्योंकि आपकी dry skin है इसीलिए आपको अपनी त्वचा की नमी को बरकरार रखना होगा और यदि आप एक ऐसा फेस वाश इस्तेमाल करते हैं जो आपकी त्वचा को नमी नहीं देता तो आप अपना वक्त और पैसा दोनों बर्बाद कर रहे हैं, इसीलिए आप हमेशा एक ऐसा face wash इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा को अच्छे से साफ भी कर पाए और त्वचा की नमी भी बरकरार रख पाए.
Best face wash for dry skin
- Cetaphil gentle skin cleanser

- यह फेस वाश आपकी त्वचा तो बहुत ही gentle तरीके से साफ करता है और आपकी त्वचा के essential oils हो आपकी त्वचा पर ही बना रहने देता है.
- दि आपको किसी प्रकार की allergy है तो यह फेस वॉश आपको उसमें भी सहायता करता है
- इस फेस वाश को doctors के द्वारा भी काफी recommend किया जाता है
- Cetaphil जेंटल स्किन क्लींजर dry skin के लिए बिल्कुल परफेक्ट फेस वॉश है.
- किसी भी फेस वॉश को इस्तेमाल करने के बाद आप एक moistrizer जरूर लगाएं.
- Aroma Magic Lavender Face Wash For Dry Skin

- यो यो फेस वाश आपकी त्वचा को अच्छे से साफ भी करता है और साथ ही आपकी त्वचा में नमी भी बरकरार रखने में मदद करता है.
- यह फेस वाश budget freindly भी है इसीलिए आप इसे बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं.
- जिस तरह हर फेस वॉश को इस्तेमाल करने के बाद आपको मॉइश्चराइजर लगाना होता है बिल्कुल उसी प्रकार Aroma Magic Lavender Face Wash For Dry Skin को भी लगाने के बाद आपको moistrizer का इस्तेमाल करना चाहिए.
Face wash for oily skin
यदि आपकी oily skin है तो आपको face wash खरीदने के पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिन्हें हमें नीचे बताया है:
Foaming face wash
यदि आपकी त्वचा oily है तो आपको सबसे ज्यादा फायदा जिस प्रकार के फेस वॉश से होगा वह है किसी भी तरह का foaming face wash, क्योंकि आपकी स्किन काफी oily है इसीलिए oil को पूरी तरह से remove करने के लिए आपको foam की जरूरत पड़ेगी, इसीलिए oily skin वाले लोगों को foaming face wash का इस्तेमाल करना चाहिए.
anti-dirt face wash
त्वचा oily होने के कारण चेहरे पर धूल चिपकने का खतरा बढ़ जाता है इसीलिए आपको एक ऐसा फेस वाश इस्तेमाल करना चाहिए जो कि आपकी त्वचा से oil के साथ साथ dirt को भी निकालने में आपकी मदद करें.
Tip: यदि आपकी त्वचा oily है तो आपको हमेशा oil free moistrizer का प्रयोग करना चाहिए, बहुत से लोग moistrizer का प्रयोग नहीं करते क्योंकि उनकी त्वचा oily होती है, और इसी की वजह से उनकी त्वचा और भी ज्यादा oil secrete करने लगती है.
Best face wash for oily skin
- Cetaphil Oily Skin Cleanser

- यह फेस वॉश एक foaming फेस वॉश है इसीलिए यह आपकी त्वचा से सारा dirt और oil को अच्छे से हटाने में मदद करता है.
- इस फेस वॉश को doctor द्वारा भी recommend किया जाता है.
- यदि आपको किसी प्रकार की allergy है तो यह फेस वॉश आपको उसमें भी सहायता करता है
- यदि आपकी त्वचा oily है तो यह फेस वॉश आपके लिए सबसे अच्छा फेस वाश.
- हर 20 वर्ष की तरह इस को इस्तेमाल करने के बाद भी moistrizer जरूर लगाएं.
- Clean and clear foaming face wash

- यह भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले face wash में से एक है, और इसकी वजह है की:
- यह एक foaming फेस वॉश है इसीलिए यह आपकी त्वचा से excess oil और dirt को अच्छे से हटाने में मदद करता है
- जो फेस वाश काफी सस्ता आता है इसीलिए इसे हर कोई व्यक्ति खरीद सकता है.
- इस फेस वॉश को हर उम्र और वर्ग के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.
- सभी फेस वॉश की तरह इसको इस्तेमाल करने के बाद ही moistrizer जरूर लगाएं.
Best face wash for normal skin
यदि आपकी normal skin है तो आपको फेस वॉश कौन सुनने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए, आपको बस इतना ध्यान रखना है की फीस और आपकी त्वचा पर gentle हो और आपको सही मात्रा में नामी भी पहुंचाए.
- Cetaphil Gentle Skin Cleanser

- यह फेस वॉश आपकी त्वचा पर बहुत ही gentle होता है जिसकी वजह से आपको कोई भी skin problems नहीं होती.
- यह फेस वॉश hypoallergic है इसीलिए इस फेस वॉश से आपको किसी भी प्रकार की allergies नहीं होंगी
- यह फेस वॉश doctors भी recommend करते हैं.
- यह फेस वॉश आपके pores को भी clog नहीं करता इसलिए आपको कील मुंहासे की भी दिक्कत नहीं होगी.
- Himalaya Herbals Purifying Neem Face Wash

यह face wash भारत में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है और इसका कारण है:
- यह face wash बहुत ही ज्यादा pocket freindly है जिसकी वजह से इसे हर वर्ग और उम्र का व्यक्ति खरीद
- कर इस्तेमाल भी कर सकता है.
- यह फेस वाश normal skin पर सबसे ज्यादा अच्छे से काम करता है.
- यह फेस वॉश भी बहुत gentel है और आपकी त्वचा को अच्छे से साफ करता है.
- हर फेस वाश की तरह इस face wash को भी इस्तेमाल करने के बाद आपको एक moistrizer जरूर इस्तेमाल करना चाहिए
source of information: google
यह भी पढ़ें: